Chandauli News: यूपी की दिव्यांग टीम सेंट्रल जोन टूर्नामेंट में रही रनर अप, कोच अविनाश राय के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुई टीम.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएश द्वारा आयोजित 5 दिवसीय मैच रविवार को संपन्न हुआ। आयोजित सेंट्रल जोन टी-20 का मैच 29 सितम्बर रविवार को दिव्यांग टूर्नामेंट का फाइनल मैच छत्तीसगढ़ में यूपी व विदर्भ (महाराष्ट्रा) टीम के बीच सम्पन्न हुई। जिसमें विदर्भ टीम ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद यूपी की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। नगर पंचायत सैयदराजा निवासी पूर्व वाइस चेयरमैन महेन्द्र कुमार राय के सुपुत्र और टीम के कोच अविनाश राय के नेतृत्व में खिलाड़ीयो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 115 रन बनाये । जिसमें राहुल सिंह ने सर्वाधिक 47 रन बनाये। जबकि केदार नाथ ने 2 ओवर में 7 देकर 2 विकेट लिये। इसके जवाब मे विदर्भ(महाराष्ट्रा) की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 11 ओवर में यह मैच जीत लिया । जिसमें आनंद गोंगलिया ने सर्वाधिक 49 रन व गुरु दास ने नाबाद 39 रन बनाए ।

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड की ओर से उप विजेता टीम को संस्था द्वारा बधाई दी गई। वही वाराणसी के डॉ मनोज श्रीवास्तव तथा डॉ रितु गर्ग, डॉ पंकज सिंह, डॉ एसबीसी गणेश श्रीवास्तव तथा सचिव अजय यादव, जमुना शुक्ला क्रिकेटर प्राजंलि सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर धर्मेंद्र मिश्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अविनाश यादव आदर्श नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार और विरेन्द्र जायसवाल ने उप विजेता टीम घोषित होने पर बधाई दी। इस अवसर पर सभासद संतोष कुमार जायसवाल,मनीष कुमार, सहित पूर्व सभासद अरूण कुमार मौर्य,रौशन लाल अग्रहरि सहित दर्जनों सभासदों ने इस सफलता पर बधाईयां एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।