Chandauli News: कुएं से उठ रही थी भीषण दुर्गन्ध, पुलिस के छानबीन में मिला कुएं में युवक का शव, इलाके में सनसनी.

Story By: बरिस्टर यादव, कंदवा।
चंदौली। कंदवा क्षेत्र के करौती गांव मे मंगलवार को कुंए से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। कुंए से उठ रही दुर्गंध की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद शव को कुए से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के जेब से मिले पर्स के आधार पर पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास मे जुटी है। कड़वा पुलिस के अनुसार करौती गांव के लोगों द्वारा मंगलवार को सूचना दी गयी कि गांव मे स्थित एक कुंए से काफी बबदबू आ रही है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा गोताखोरों को जब कुंए मे उतारा गया तो गोताखोर कुंए मे शव देख सन्न रह गए। शव को बाहर निकाला गया।

मामले की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड जुट गयी। मृतक के शरीर पर बैंगनी शर्ट व काला जिंस का पैंट मिला। तलाशी के दौरान जेब से एक पर्स जिसमें सात सौ रुपए नकद व एक कागज पर लिखा हुआ मोबाइल नंबर मिला। मौके पर जुटे लोगों से पुलिस द्वारा शिनाख्त की कोशिश की गयी। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के शिनाख्त के प्रयास मे भी पुलिस जुटी है।