Chandauli Video: भारत के सबसे जहरीले सांप करैत समेत नाग नागीन को सपेरों ने पकड़ा, रविवार को मासूम बच्ची को नाग ने बनाया था शिकार.

Story By: बरिस्टर यादव, कंदवा।
चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के अंरगी गांव में बालिका को अपना शिकार बनाने वाले नाग नागिन को सपेरों ने कड़ी मशक्क्त के बाद पकड़ लिया। इस दौरान नाग नागिन को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।
बताते चले कि रविवार की अलसुबह अंरगी गांव में राजकुमार बिंद की सात वर्षीय पौत्री आरती चारपाई पर सोइ थी। इस दौरान नाग ने उसे डंस लिया। आरती की चीख पिकार सुनकर मां आशा देवी मौके पहुंच गई।

अनन फनन में परिजन आरती को जिला अस्पताल ले गए। जहां निरिक्षण के बाद चिकित्सकों ने आरती को मृत घोषित कर दिया। घटना से आरती के परिजन काफी आहत थे। उन्होंने नाग को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया। लेकिन वो लोग सांप को नहीं निकाल पायें। लेकिन परिजनों ने हार नहीं मानी और बिहार के कैमूर जिले के चांद गांव निवासी सपेरा राजेन्द्र व मुन्ना से को बुलाया।

बुधवार को दोनों सपेरे अरंगी गांव पहुंचे और कई घंटे के प्रयास के बाद राजकुमार बिंद के पड़ोसी अरून बिंद के घर से नाग और परशुराम बिंद घर से नागिन जबकि सुकर बिंद घर से करैत सांप पकड़ा। ग्रामीणों में चर्चा है कि कर्मनाशा नदी में बाढ़ आने के कारण सांप गांव में घुस आए हैं।