Sonbhadra News: पशु चराने के विवाद में एक की हत्या, एक गंभीर रूप से घायल हुआ वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
शाहगंज थाना क्षेत्र के महुआरिया टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पशु चराने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि वन विभाग के वाचर ने एक ग्रामीण की तीर घोंपकर हत्या कर दी। विवाद में आरोपी भी घायल बताया जा रहा है, जिसे जिला अस्पताल लोढ़ी में इलाज़ के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर बेहतर इलाज के लिए रेफर करना पड़ा। वही घटना के बाद गांव में दहसत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार विवाद में वन विभाग के वाचर ने की ग्रामीण की हत्या। वाचर द्वारा तीर घोंप कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।

वही अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने हत्या के मामले की बाबत बताया कि शुक्रवार को शाहगंज थाना के महुअरिया टोला में पशु चराने के विवाद को लेकर वन विभाग में वाचर का काम करने वाले सुखन बैगा ने बनवारी पाल की हत्या कर दी यह हत्या तीर घोप कर की गई है। सुखन बैगा को भी मारपीट में काफी चोट आई है। उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। एफआईआर पंजीकृत कर लिया गया है पोस्टमार्टम और पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है।