Chandauli News: दोस्त को गंगा में डूबने से बचाने के चक्कर में युवक डूबा, एनडीआरएफ कर रही है गंगा में युवक की तलाश.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ गंगा तट पर स्नान के दौरान डूब रहे अपने दोस्त रंजीत को बचाने के चक्कर में पैर फिसलने से 25 वर्षीय राजू गुप्ता गंगा में डूब गया। वह अपने दो दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस और एनडीआरएफ ने शव की तलाश के लिए नाव से खोजबीन की। लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी। राजू के डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार अगस्तीपुर गांव निवासी राजू गुप्ता, पुत्र स्व. प्रकाश गुप्ता, कबाड़ का व्यवसाय करता था। दीपावली की सुबह दगधा पर छुट्टी और दुकान बंद होने से शुक्रवार को वह दोपहर में बच्चों के लिए कपड़ा खरीदकर अपने दो दोस्तों, हसनपुर निवासी दशमी राम और फुलवरिया के निवासी रंजीत राम के साथ देर शाम को बलुआ स्थित गंगा घाट पंहुचा और तीनों साथ में स्नान करने लगे। इस बीच राजू का दोस्त रंजीत गंगा में डूबने लगा। रंजीत को बचाने के चक्कर में राजू गुप्ता का पैर फिसल गया और वह गंगा में डूब गया। डूबने के बाद राजू के दोनों दोस्त बिना शोर मचाए वहां से फरार हो गए।

इधर रात में राजू के घर न पहुंचने पर परिजन परेशान होकर गांव में पूछताछ करने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने राजू के कपड़े के साथ अन्य सामान देख वाट्सएप ग्रुपों में मैसेज करने लगे। जिस पर प्रधान के माध्यम से घर वालों को सूचना मिली। देर शाम को बलुआ घाट पर पहुंचकर भाई ने कपड़े देख पहचान किया। रात में घटना की जानकारी बलुआ इंस्पेक्टर डॉ आशीष मिश्रा को दी गई। जिन्होंने नाव से गंगा में खोजबीन की। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।