Sonbhadra News: गोवर्धन पूजा आयोजन के दौरान पतिवाह बाबा ने खौलते दुग्ध से किया स्नान.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
मारकुंडी स्थित वीर लोरिक पत्थर पर गोवर्धन पूजा समिति की तरफ से गोवर्धन पूजा आहूत की गई। जिसमें पतिवाह बाबा ने विधि विधान से पूजा किया और खोलते हुए दुग्ध से स्नान कर यह प्रेरणा दी की आज भी आदी शक्ति में शक्ति है। गोवर्धन पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद उत्तर प्रदेश लाल बिहारी यादव एवं सोनभद्र सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि आज भी लोग आदि शक्ति में विश्वास करते हैं।

जिसका जीता जागता उदाहरण पतिवाह बाबा है। जिन्होंने खोलते दुग्ध में स्नान कर साबित कर दिया कि आदी शक्ति में शक्ति है। कार्यक्रम में पतिवाह बाबा ने हज़ारों की संख्या में मौजूद जन सैलाब के सामने पूजा के दौरान अग्निकुंड में अपना सर डाल दिया। वहीं दूसरी तरफ उसने खौलते दुग्ध से स्नान भी किया।

जब पतिवाह बाबा से खौलते दुग्ध से स्नान करने से कोई हानि की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण की कृपा से इन कार्यों को करने से उसे कोई हानि नहीं पहुंचती है और उसे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त है। गोवर्धन पूजा में आकर्षण का केंद्र रहे राजेंद्र पुजारी ने बताया कि यह पूजा दुग्ध वाले भगवान कृष्ण ने ही गोकुल मथुरा बरसाना गोवर्धन पर्वत के समीप शुरू किया था।

भगवान कृष्ण ने ही बताया था कि जिस प्रकृति के भरोसे मनुष्य है उस प्रकृति पूजा करनी चाहिए। प्रकृति का मतलब पर्वत पहाड़ गाय और बकरी होती है। उनके दुग्ध से गोवर्धन पूजा की जाती है। रही बात खौलते दूग्ध से नहाने की तो हमारे पास कोई शक्ति नहीं है।

भगवान श्री कृष्ण की और गुरु महाराज की कृपा से सब हो जाता है। उनके तेज से खौलता दुग्ध शरीर पर पड़ते ही ठंडा हो जाता है। भारतवर्ष में हिंसा बढ़ाने के बाबत पुजारी ने कहा कि अभी और भी हिंसा होने की संभावना है। लोगों में दहशत फैलता ही रहेगा। हिंसा का कारण समय का काल चक्र है।