उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News:: दरवाजे में अचानक करंट उतरने से बालिका की मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सोतिल गांव में शनिवार को अंजलि विश्वकर्मा (13) पुत्री आदित्य नारायण विश्वकर्मा की दरवाजे में अचानक करंट उतरने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अंजलि अपने घर में लोहे के दरवाजे के पास थी। उसी दौरान लोहे के दरवाजे को ज्यो ही उसने पकड़ कर खोलने का प्रयास किया, उसमें करंट आने की वजह से उससे चिपक गई।

जब तक लोग कुछ समझते तब तक अंजलि की मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि मृतका के पिता से मिली सूचना पर अंजलि के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।