Sonbhadra News: सड़क बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 6 लोग घायल.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 के टैगोर नगर में सड़क बनाने को लेकर आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट होने के मामले में एक पक्ष से पिता व दो पुत्री एवं पत्नी तथा दुसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं।

सूचना पर पुलिस ने एक पक्ष से दो लोगों पर चालान की कार्रवाई की। मिली जानकारी अनुसार रेनुसागर चौकी अंतर्गत वार्ड नंबर 20 में टैगोर नगर निवासी विरेन्द्र गुप्ता व उनके पड़ोस में रहने वाले उत्तम जायसवाल के बीच वाद-विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए उत्तम जायसवाल की पुत्री व पत्नी पहुंची तो दुसरे पक्ष से अन्य लोग भी पहुंचे।

जिनपर एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि पुत्री व उनके सर पर काफी चोट आई है, जबकि पत्नी व एक बेटी चोटिल हुए हैं। दुसरे पक्ष से शामिल लोग भी चोटिल हुए। पुलिस द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर मामले में एक पक्ष से दो लोगों का चालान होना बताया जा रहा। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है। घटना का मुख्य कारण दो पक्षों में आपस में सड़क बनाने को लेकर विवाद होना बताया जा रहा।