उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: बाइक और साईकल की जबरदस्त भिड़ंत में 4 घायल, 2 गंभीर जिला अस्पताल रेफर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन थाना क्षेत्र के अग्रवाल मार्केट सूबेदार मोड़ वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मोटरसाइकिल और बाइसिकल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 4 लोग घायल बताये जा रहे है। जिन्हें स्थानीय लोगों और चोपन पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा चोपन सीएससी सेन्टर भेजवाया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज़ के बाद डॉक्टरों ने दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात के लगभग 10 बजे के लगभग हुआ। ओबरा से बाइक सवार अपने निवास स्थान की तरफ जा रहे थे। जैसे ही सुबेदार मोड़ पहुंचे वैसे ही बाइसिकल सवार दो युवक रामलीला देखकर अपने घर श्याम विद्यालय के पास जाने के लिए कटिंग से रोड क्रॉस कर रहे थे। अचानक बाइसिकल सवार को देख बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और बाइसिकल सवार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार और बाइसिकल सवार 4 लोग दूर जा गिरे और बेसुद्ध हो गए। वही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रोड से किनारे कर एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।

जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने आनंद कुमार (56) पुत्र जयश्री निवासी गंगटी चोपन थाना व मिठू (30) पुत्र परसोतम निवासी गंगटी चोपन थाना की गंभीर हालात को देखते हुई दोनों को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया। वही बाइसिकल सवार राम निहोर (14) पुत्र मंगल व जवाहिर (12) पुत्र मंगल निवासी बखरोर चोपन थाना को प्राथमिक इलाज़ के बाद छूटी दे दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!