Chandauli News: तेजी से बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, ढाई फीट बढ़ा पानी, तटवर्ती इलाको में संभावित बाढ़ को लेकर चिंतित हुए ग्रामीण.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। गंगा के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है । बलुआ घाट पर बनी गंगा मन्दिर डूबने के बाद पानी लांघते हुए महिला चेंजिंग रूम तक पहुच गयी है। रविवार की रात में करीब ढाई फीट जलस्तर बढ़ा है। जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवो के ग्रामीणों में आने वाले बाढ़ को लेकर चिंता दिखने लगी है ।

आपको बता दें 20 जुलाई के बाद पानी थम गया था । ग्यारह दिन बाद फिर से गंगा में बढोत्तरी शुरू हुई है। बलुआ घाट पर बनी गंगा मन्दिर तीन दिन पहले ही पूर्ण रूप से डुबाने के बाद गंगा का पानी सीढ़िया लांघते हुए महिला चेंजिंग रूम की तरफ बढ़ रही है ।

शनिवार की रात में पानी करीब 9 फीट बढ़ा था । जो रविवार की रात में ढाई फीट और गंगा का पानी बढ़ा है। पानी लगातार नये व पुराने महिला चेंजिंग रूम व टीन शेड में बने शवदाह गृह की तरफ बढ़ रहा है ।

एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांव कांवर, महुअरिया, बिसूपुर, महुआरी खास, सराय,बलुआ, महुअरकला, हरधन जुड़ा, बिजयी के पूरा, गणेश पूरा, टाण्डा, बड़गांवा, तीरगांवा, भुसौला, हसनपुर, नादी आदि गांवो के ग्रामीणो में दहशत व्याप्त है ।