उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकबिहारराज्यराष्ट्रीय
Chandauli News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पटना से नई दिल्ली के लिए रेलवे ने चलाई पूजा स्पेशल ट्रेन.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। त्योहारों के अवसर पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छठ पर्व बाद नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक जोड़ी अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03329 पटना नई दिल्ली पूजा स्पेशल 9 नवंबर एवं 11 नवंबर को पटना से 14:05 बजे खुलकर दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू नगर के रास्ते अगले दिन 08:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 03330 नई दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 10 नवंबर एवं 12 नवंबर को नई दिल्ली से 09:30 बजे खुलकर डीडीयू नगर, बक्सर, आरा, दानापुर के रास्ते अगले दिन 02: 20 बजे पटना पहुंचेगी।