Chandauli News: नौगढ़ रॉबर्ट्सगंज मार्ग पर सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव, सनसनी.

Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के रावर्टसगंज मार्ग पर तेंदुआ गांव में सड़क किनारे गुरुवार तड़के सुबह एक एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की जेब में कोई सामान आदि न मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। आवागमन करने वाले राहगीर भी उसकी शिनाख्त नहीं कर सके। नौगढ़ थाना अंतर्गत हरियाबांध चौकी प्रभारी राम भवन सिंह यादव के अनुसार गुरुवार की सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम तेंदुआ के समीप रोड किनारे किसी अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा हुआ है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष रही होगी। रंग गोरा है। उसने क्रीम कलर का पायजामा, सफेद अंडरवियर पहन रखी है। कपड़े सहित शरीर पर कोई निशान आदि न होने से वृद्धि की मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा रही। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।