Chandauli News: बंधक बनाकर लूटे गए सरिया को पुलिस ने खेत से किया बरामद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव के समीप रिंग रोड पर काम कर रहे मजदूरों को बंधक बनाकर गत शुक्रवार की रात सरिया लूट के मामले मे पुलिस ने कनेरा गांव के समीप खेत से लगभग सात कुंटल सरिया बुधवार को बरामद कर लिया है। हालांकि इसमें कोई गिरफ्तार नहीं हुआ। रिंग रोड पर एमसीसी महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रही है। कंपनी ने रिंग रोड पर बनने वाले पुलों अंडरपास के ऊपर रेलिंग लगाने का काम ठेकेदार सूर्योदय सिंह करा रहे हैं। ठेकेदार के चार मजदूर शुक्रवार की रात महादेवपुर गांव के समीप अंडरपास पर काम कर रहे थे। इस दौरान 20~22 की संख्या में पहुंचे लोगों ने मजदूरों को बंधक बनाकर मौके पर से रखें लगभग लगभग सात क्विंटल सरिया ढोकर ले गए। मजदूरों की माने तो बदमाश सरिया सर पर ढोकर ले गए आगे ले जाकर किसी वाहन पर लादकर फरार हो गए। घटना के बाद मजदूरों ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दी। हालांकि घटना के बाद कार्यदाई संस्था के एजीएम आर आर मिश्रा द्वारा सरिया लूट की घटना को लेकर पुलिस को प्रार्थना भी दिया गया था। वही अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के आदेश पर ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी वरुणेंद्र राय ने अपनी टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए पांच दिन में ही सरिया को ढूंढ निकाला और कनेरा गांव के समीप खेत में छिपाकर रखे सरिया को बरामद कर लिया। हालांकि इसमें अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।