उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Chandauli News: ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, ममेरे भाई को परीक्षा दिलाने गया था मृतक.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के पास ट्रेन से गिरने से यात्री की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। सोनभद्र के पन्नूगंज थाना अंतर्गत पोटाश गांव निवासी सुनील का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक अपने मामा के लड़के सुजीत को परीक्षा दिलाने बिहार के आरा गया था। बुधवार की देर रात वापस लौटते समय जैसे ही ट्रेन सरेसर गांव के समीप पहुंची कि अभिषेक ट्रेन से गिर पड़ा और घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं इसकी जानकारी होते ही अलीनगर थाने पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।