उत्तर प्रदेशचंदौलीपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिस्वास्थ्य

Chandauli News: जिला अस्पताल में गंदगी और दूरव्यवस्था देख नाराज हुई राज्यसभा सांसद, सीएमएस को लगाई फटकार.

Story By:  धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।

चंदौली। सोमवार को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने जिला अस्पताल और नौबतपुर में नवनिर्मित मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में बड़े पैमाने पर दुर्वावस्थाओं और गन्दगी को देख कर राज्यसभा सांसद ने सीएमओ और सीएमएस को जमकर फटकार लगाई।

वहीं आकस्मिक विभाग में महीला डाक्टर और सफाईकर्मियों के मौजुद न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। यही नहीं जिला अस्पताल में स्थित जनऔषधी केंद्र में बाहर की दवा रखे जाने पर राज्यसभा सांसद ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। राज्यसभा सांसद ने मेडिकल कालेज की सभी फैकल्टी का बारीकी से निरिक्षण और जो कमियां मिली उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया।

प्रदेश की योगी सरकार सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर लगातार लगी हुई है। वही इसको लेकर हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज भी बनाया जा रहा है। ताकि सुदूर इलाकों के लोगो को भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का जायजा लेने सोमवार को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान दो घंटे से भी ज्यादा समय तक राज्यसभा सांसद ने बारिकी से एमरजेंसी कक्ष, सभी ओपीडी, पर्ची कक्ष, पैथोलोजी सेंटर के साथ ही पुरे अस्पताल का निरिक्षण किया।

इस दौरान जिला अस्पताल में गंदगी, दुर्व्यवस्था और लापरवाही देखकर, राज्यसभा सांसद बेहद नाराज हुई। निरिक्षण के दौरान जिला अस्पताल के सीएमएस को राज्यसभा सांसद ने कड़ी फटकार लगाई।

यही नहीं मौके पर मौजूद सीएमओ पर भी नाराजगी जाहिर की। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि जिला अस्पताल में गंदगी का अंबार पड़ा है। यहां सफाई कर्मी गायब है और सीएमएस को पैथोलजिस्ट के बारे में जानकारी ही नहीं है।

सफाई कर्मी सुपरवाइजर प्रवीण कुमार को बुलाने के बावजूद वह मौके पर नहीं आया। वार्ड का पंखा चोरी हो गया या खराब है यह बात सीएमएस को पता ही नहीं है। अपने ही पैथोलॉजिस्ट का नाम नही पता है।

सीएमएस और सीएमओ पर नाराजगी जाहिर करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस तरह कि लापरवाही मेरे रहते बर्दास्त नहीं कि जाएगी हैं। जन औषधी केंद्र पर बाहर की दवा रख कर बेचा जा रहा है।

इसकी शिकायत मुझे कई बार मिल चुकी है। इसकी गहनता से जांच कराई जाय। पीएम चाहते है सबको सस्ती दवा मिले और लोग पीएम के सपने से खिलवाड़ कर रहे हैं । यह कत्तई बरदास्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!