Chandauli News: हैरान करने वाली घटना आई सामने शादीशुदा भतीजा अपनी चाची को लेकर हुआ फरार, इलाके के सनसनी.

Story By: अशोक जायसवाल, नौगड़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसने रिश्तों की मर्यादा और विश्वास को तार-तार कर दिया है। एक युवक अपनी चाची जी कि दो बच्चों की मां है के साथ फरार हो गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार भतीजे की शादी सोनभद्र के एक गांव में बिते 18 अप्रैल को हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद युवक ने अपनी चाची को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाया और फिर दोनों एक साथ भाग निकले । जब परिवारवालों ने उन्हें घर पर नहीं पाया तो रिश्तेदारी में खोजबीन शुरू हुई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

इस अप्रत्याशित घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि भतीजे और चाची के बीच कुछ संदिग्ध गतिविधियां पहले भी देखी गई थीं। लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस घटना को लेकर परिवार में भारी तनाव है और लोग दोनों के वापस आने का परिजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही इस मामले को लेकर पंचायत भी चल रही है। जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हो रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दोनों का पता लगाया जा सकेगा। यह घटना न केवल एक परिवार की निजी त्रासदी बन गई है। बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है। गांव के लोग इस अप्रत्याशित घटनाक्रम पर स्तब्ध हैं।