Chandauli News: ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। जनपद के विभिन्न इलाको में दो लोगो की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी। पहली घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको रेलवे कालोनी से सामने आई है। जहां रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत हो गई। वही सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां गांव के पास एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी व पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

जानकारी के अनुसार डीडीयू रेल मंडल में राजभाषा विभाग में सहायक के पद पर कार्यरत 51 वर्षीय रामभरोस राय बुधवार की सुबह लोको कालोनी स्थित अपने रेलवे क्वार्टर से ड्यूटी जाने के लिए निकले। इस बीच वह डीजल शेड के पास रेलवे लाइन पार करने लगे। इस दौरान वह किसी मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। जबकि दूसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गजधरा गांव निवासी 18 वर्षीय शुभम खरवार अपनी मौसी के घर चंदौली आया था।

बुधवार की सुबह वह अपने मौसी के घर से खाना खाकर घर से निकला। जब वह बिछियां गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास पंहुचा और ट्रेन के सामने कूद गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी होते ही परिजन सदर कोतवाली पहुंच गए।