Chandauli News: ट्रेन के गेट पर बैठ कर यात्रा कर रहे दो यात्री प्लेटफार्म से टकराये, घायल यात्रियों को भेजा गया अस्पताल.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। 12397 अप महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा के दौरान गेट पर बैठे दो यात्रियों का भभुआ स्टेशन के प्लेटफार्म से पैर रगड़ खाने से बूरी तरह ज़ख़्मी हो गए। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने घायलों को एम्बुलेंस से लोको अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के 35 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र बैजनाथ सिंह निवासी रानी गंज थाना ईमाम गंज जिला बिहार व 19 वर्षीय गोलू कुमार पुत्र संजय पासवान निवासी अमरसा थाना काराकाट जिला रोहतास नई दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। जो छुट्टी पर अपने घर आए थे। छुट्टी समाप्त होने पर दोनों महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। कोच में जगह नहीं होने के कारण दोनों यात्री गेट पर बैठ गए।

ट्रेन भभुआ स्टेशन पार कर रही थी। तभी दोनों यात्रियों का पैर प्लेटफार्म से टकरा गया। जिससे दोनों बूरी तरह घायल हो गए। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आकर रुक गई। सूचना पर आरपीएफ के एएसआई गौतम सिंह मौके पर पहुंच कर घायल यात्रियों को कुछ से बाहर निकाल आरपीएफ में फोन कर इसकी सूचना लोको अस्पताल में दी। घायलों को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भेज दिया आरपीएफ ने इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दी।