Chandauli News: एक बार फिर टूट गई जनकपुर माइनर, सिंचाई विभाग की लापरवाही हुई उजागर, किसान हुए आक्रोशित दिया चेतावनी.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के लतीफशाह बांध से 500 मीटर की दूरी पर जनकपुर माइनर एक बार फिर टूट गई है। जिससे धान की सिंचाई के लिए हो रहे पानी की आपूर्ति को बंद करना पड़ा है। बार-बार माइनर के टूटने का कारण सिंचाई विभाग की लापरवाही माना जा रहा है। जिससे किसानों में आक्रोष व्याप्त है। किसानों की लाइफ लाइन कही जाने वाली जनकपुर माइनर से 22 गांवों के किसानों की हजारों एकड खेतों की सिंचाई होती है। लेकिन सिंचाई विभाग किसानों की पानी की जरूरत के प्रति हमेशा लापरवाही बरतता है। यही कारण है की माइनर बार-बार टूट जाया करती है। किसानों का कहना है की सिंचाई के वक्त कभी झाड़ झंखाड। कभी होल बनने तो कभी टूटने के करण बार-बार माइनर को बंद करना पड रहा है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पडता है।

किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग विगत एक पखवारे पूर्व माइनर में झाड झंखाड की सफाई के जगह बबूल के बडे कामिल पेड़ को कटवा दिया। जबकि छोटे-छोटे पेड़ और झाड़ झंखाड उसी तरह पडे रह गए विभागीय लापरवाही के चलते दो माह के अंदर दो बार माइनर टूट चुकी है। जिससे आगे आने वाले दिनों में सिंचाई का संकट खड़ा होने का गंभीर खतरा दिखाई दे रहा है। किसान रामअवध सिंह, राजेंद्र सिंह, पन्नालाल, नंदलाल, लालजी, कपिल देव सिंह, शशि प्रकाश सिंह आदि ने चेतावनी दिया है कि माइनर की मरम्मत कराकर पानी की आपूर्ति 24 घंटे के अंदर में शुरू नहीं की जाती है तो आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। इस संबंध में अवर अभियांता मनिराज यादव का कहना है कि पुराने कैनाल होने की वजह से पानी का दबाव बढ़ने पर टूट जाया करती है। जिसका मरम्मत कराया जा रहा है शीघ्र ही पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।