Chandauli News: गांव के सिवान में पलटा पशु तस्करों का वाहन, तस्कर फरार.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नदेसर गांव के सिवान में गुरुवार की देर रात पशु तस्करों का वाहन सड़क के किनारे पलट गया। नदेसर गांव निवासी छोटेलाल बिंद अपनी आटो सड़क के किनारे खड़ा करते हैं। कुछ दिनों पूर्व आटो की बैटरी चोरी हो गई थी। इसलिए वह प्रतिदिन आटो के पास ही रात्रि में सोते हैं। गुरुवार की देर रात एक बोलेरो, एक पिकअप और दो-तीन बाइकों से कुछ लोग जा रहे थे। जो गांव के बाहर बीच रास्ते में ही रुक गए। छोटेलाल बिंद ने उन्हें बैटरी चोर समझ कर शोर मचाना शुरु कर दिया।

शोरगुल सुनकर मौके पर ग्रामीण इकठ्ठा हो गये। ग्रामीणों के अनुसार जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां एक मालवाहक वाहन से पशुओं को दूसरे वाहन पर लादा जा रहा था। ग्रामीणों को देखकर पशु तस्कर भागने लगे। इसी बीच पिकअप सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र ने बताया कि पिकअप वाहन को थाने लाया गया है। ग्रामीण पशु तस्करी का मामला होने की बात कह रहे हैं। मामला जांच पड़ताल के बाद स्पष्ट हो पाएगा।