Chandauli News: डम्पर ने ट्रक को पीछे से मारा टक्कर, केबिन में फंसा रहा डम्फर चालक, नींद आने के कारण हुआ हादसा.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली रेलवे ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे 19 पर मंगलवार की अल सुबह अज्ञात वाहन में तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर होने से डंफर चालक केबिन में फंस गया। डंफर हाइवे पर आड़े – तिरक्षे खड़ा हो गया।

जिससे हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन टीम ने मौके पर पहुंचकर केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एनएचएआई टीम ने क्रेन की मदद से डंफर ट्रक को साइड में कराकर हाइवे को चालू कराया।

जानकारी के अनुसार डंफर बिहार से वाराणसी की तरफ जा रहा था। सोनभद्र जिले के सुकृत निवासी चालक कल्लू जैसे ही अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली पुल के पास पहुंचा। तभी उसे नींद आने लगा। जिससे आगे चल रही अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। डंफर चालक केबिन में फंस गया और उसका वाहन हाइवे पर आड़े – तिरक्षे खड़ा हो गया।

जिससे हाइवे पर आवागमन ठप पड़ गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर थाना पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने आधे घंटा के मेहनत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। घायल अवस्था में चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।