Sonbhadra News: कुएं में गिरने से महिला की मौत, पानी भरने के दौरान हुआ हादसा.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी टोला अकला में कुएं में पानी भरने के दौरान अचानक पैर फिसल जाने की वजह से एक महिला कुएं में गिर गई। काफी देर होने के बाद आसपास के लोगों द्वारा जब तक कुएं से महिला को बाहर निकाला जाता तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। बता दे कि मृतिका रूना देवी (35) पत्नी सुरेश गुप्ताग्राम नेवारी टोला अकला के निवासी थी सुबह कुएं में पानी भरने गई थी कि अचानक पैर फिसलने से कुएं में गिर गई।

जब काफी देर हो जाने के कारण पानी लेकर घर नहीं लौटी तो परिजनों ने कुएं पर जाकर देखा तो बाल्टी रस्सी नहीं मिली। जब कुएं में देखा गया तो महिला कुएं में पड़ी थी। तो ग्रामीणों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर थाना प्रभारी जुगैल प्रसव प्रसून श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मौके पर हल्का लेखपाल केदार पटेल मौजूद थे।