Chandauli News: बरगद के पेड़ के नीचे आराम फरमा रहे युवक पर अचानक टूटकर गिरी डाली, नीचे दबने से हो गई मौत.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बुधवार की दोपहर में वर्षों पुराने बरगद के पेड़ के नीचे आराम कर रहे प्रमोद राम (35 वर्ष) के ऊपर पेड़ की डाली टूटकर गिर गई, जिससे उसके नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए और टूटी डाली को हटाकर घायल को बाहर निकाला। जहां हालत गंभीर देख इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए, लेकिन स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इलाज के लिए जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की।

सूचना पर वाराणसी के लंका थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा कर पीएम हेतु चंदौली स्थित जिला अस्पताल भेज दिया। प्रमोद की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुल्तानपुर गांव निवासी मजदूर प्रमोद के 7 वर्षीय पुत्र आनंद तथा 10 वर्षीय पुत्री आंचल और 5 वर्ष का अन्नू दो बेटियां थीं। मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करने वाले प्रमोद की मौत से पत्नी किरन और बच्चों के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। पति की मौत के बाद पत्नी किरन के ऊपर बच्चों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी आ गई है।