Chandauli News: ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर दुकानदार को युवको ने लगा दिया साढ़े ग्यारह हजार का चुना.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक कपड़ा व्यवसाई को ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर साढ़े ग्यारह हजार रुपए का चुना लगा दिया। घटना पीडीडीयू नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आनलाइन पेमेंट लोगों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है। सावधानी हटी दुर्घटना घटी। वहीं छोटी सी चुक दुकानदार के नुकसान का कारण बन गया। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के पीडीडीयू नगर में जीटी रोड पर स्थित मंजू गारमेंट्स की दुकान पर घटना हुई। हालांकि पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पीड़ित दुकानदार संतोष गुप्ता ने बताया कि गत रविवार की दोपहर में हरे रंग का सूट पहने एक युवती मुंह को स्ट्राल से बांधे हुए दो युवकों के साथ दुकान में आई। उसने लगभग एक घंटे तक दुकान से जमकर खरीददारी किया। जिसमें पैंट, सूट, टीशर्ट सहित अन्य कपड़े लिया। जिसका बिल साढ़े ग्यारह हजार रुपये हुआ। इस दौरान एक युवक दुकान से चला गया। जबकि युवती के साथ आये दूसरे युवक ने ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से पेमेंट की बात कहते हुए पेमेंट कर सक्सेस फुल का मैसेज कैशियर को दिखा दिया। जिस पर उसने पेमेंट दुकान में आने की पुष्टि नहीं कि बल्कि सिर्फ उसके मोबाइल में आये मेसेज का फोटो खींच लिया। उसके बाद युवक युवती कपड़े लेकर आराम से चले गए। दुकानदार ने जब बैंक में जाकर रुपए का मिलान किया तब उसका माथा ठनक गया और मामला पकड़ में आ गया।