Sonbhadra News: मनबढ़ युवके के हौसले बुलंद, मारपीट की घटना का वीडियो हुआ वायरल, कार्रवाई में जुटी पुलिस.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा। कुछ मनबढ़ युवकों के हौसलें इतने ज्यादा बुलंद हैं किसबसे व्यस्त रहने वाले चौराहे पर स्थित होटल के पास एक युवक को बेरहमी से पीट रहे है। मनबढ़ युवकों द्वारा जब मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था तब किसी राहगीर ने अपने मोबाईल से वीडियो बना लिया धीरे धीरे मारपीट का वीडियो वायरल हो गया।

वीडियो में आधा दर्जन युवकों द्वारा लाठी डंडो से एक युवक को बेहरमी से पीटने पर स्थानीय लोगों में दहसत फैल गई। लोगों का कहना कि पुलिस जो आम लोगों की सुरक्षा देने का दावा करती है वो अनपरा में तो फैल ही नज़र आ रहा। गुटबाजी बनाकर मारपीट की ये पहली घटना नहीं है इससे पहले भी ऐसी घटनाओं से अनपरा वासियों को दो चार होना पड़ा है।

हालांकि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में पुलिस जुट गई है और दो लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है। वही पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया शुक्रवार को एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोग मारपीट रहे हैं। जांच से यह पता चला कि वीडियो शिव भोजनालय काशी मोड अनपरा थाना का है। जिसमें संपर्क करने पर पता चला कि वादी सत्येंद्र भारती निवासी औंधी टोला थाना अनपरा का है।

जिसको कुछ लोग पुरानी रंजिश की वजह से मारपीट रहे हैं वादी के तहरीर पर छह अभियुक्त के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें से दो को अनपरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की धरपकड़ की कार्रवाई की जारी है। शेष अभियुक्त को जल्द ही पड़कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।