उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra Video: सड़क पर चलती ट्रक में अचानक लगी आग, धू धू कर जल गई ट्रक.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदूआरी इलाके मे वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला से गिट्टी लोड कर वाराणसी जा रही ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बीच सड़क पर ट्रक धू धू कर जलने लगी।
घटना से एक तरफ जहां ट्रक के चालक और क्लीनर ने जलते हुए ट्रक से कूद कर जान बचाई तो वही हाईवे पर हुई अचानक इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया। ऐतिहातन सावधानी बरतने के लिए वाहनों के लहिये थम गए।

भीषण आग में ट्रक के पहिया जलकर खाक हो गया तो वही बॉडी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुकी थी।