Chandauli News: 10 हजार इनामी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गोवंश तस्कर को पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। धानापुर और धीना पुलिस के संयुक्त टीम ने दस हजार के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धानापुर महेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि धीना थाना में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर कार्यवाई करते हुए धानापुर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह और धीना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने कार्यवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामी बदमाश बुलन्दी, निवासी ग्राम चिलविली थाना धीना, को जमुर्खा पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ धानापुर पुलिस ने एक और वारंटी राजेश प्रसाद, पुत्र लल्लन प्रसाद, निवासी महुअर थाना रामगढ़ कैमूर बिहार, को विद्युत उपकेंद्र चंदौली के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुट गयी।