उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीति

Chandauli News: जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, सदानंद दुबे ब्लॉक अध्यक्ष, राजीव कुमार महामंत्री निर्वाचित.

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।

चंदौली। चकिया विकास खंड के जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का चुनाव शनिवार को बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबेपुर माफी के प्रांगण में काफी गहमा गहमी के बीच संपन्न हुआ। चुनाव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबेपुर माफी पर कार्यरत सहायक अध्यापक सदानंद दुबे को अध्यक्ष पद पर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय केराडीह पर कार्यरत अध्यापक राजीव कुमार सिंह को महामंत्री पद और फिरोजपुर में कार्यरत जयप्रकाश भारती को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उक्त संगोष्ठी में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त विकासखंड की शिक्षिका मीना राय को जिला कार्यकारिणी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने शिक्षकों की विभागीय समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से कराने का आश्वासन दिया। साथ ही शिक्षकों को साथ मिलकर और संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया।

वहीं जिला महामंत्री संजय सिंह ने शिक्षकों एवं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को आपस में सामंजस्य एवं तालमेल बिठाकर कार्य करने का मंत्र दिया। इसी क्रम में संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों से अवगत कराया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं का नेतृत्व ब्लॉक एवं जिला स्तर पर करने और अपने कर्तव्यों का पालन करने का शपथ लिया।  शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं निर्वाचन कार्यशाला में महेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश भारती, दीपक सिंह, राम आशीष लाल, राकेश उपाध्याय, कैलाश प्रसाद, विवेक सिंह, निर्मल यादव, इमरान जी, रामविलास एवं ब्लॉक एवं अन्य ब्लाकों के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!