Sonbhadra News: सावन माह के चौथे सोमवार को निकाली गई भव्य कलश यात्रा, डीजे के धुन पर झूमते नज़र आये शिव भक्त.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
पवित्र सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के भक्त चारों तरफ नज़र आ रहे है। सुबह से ही भक्तों का तांता शिवालय पर पूजा करते नज़र आये। भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र से अभिषेक कर खुशहाली और मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की।

वही चोपन के सोन नदी घाट पर आए हज़ारों शिव भक्तों ने कलश यात्रा के दौरान पवित्र जल कलश में लेकर पैदल ही शिवालय की तरफ रुख करते नज़र आये। चोपन में नागेश्वर मंदिर और काली मंदिर तो वहीं डाला से आये शिव भक्तों ने 8 किलोमीटर की कलश यात्रा कर अचलेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया।

इस दौरान पूरा नगर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। डीजे के धुन पर महादेव हज़ारों भक्तों की संख्या में कलश में पवित्र जल लेकर महादेव के गीत पर झूमते नज़र आये। कलश यात्रा के दौरान महिला और पुरुष सहित युवा शिव भक्त शामिल रहे।
भक्तों ने बताया कि हिन्दू आस्था का पर्व सावन माह में 4 थे सोमवार को कलश यात्रा 11 सालों से लगातार निकलती आई है जिसमे हज़ारों की संख्या में शिव भक्त शामिल होते है और डाला स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है।