Sonbhadra News: रेणुकूट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, 3500 रुपये लूट कर हुए फरार.

Story By: अनुज जायसवाल, रेणुकूट।
सोनभद्र। रविवार की देर रात लगभग 11 बजे रेणुकूट रेलवे स्टेशन परिसर के समीप बने कर्मचारियों के आवास में एक स्टेशन मास्टर पर 6-7 अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। जिससे स्टेशन मास्टर आवक रह गए। हालांकि गंभीर चोट न लगने की वजह से स्टेशन मास्टर की स्थिति फिलहाल सही है। वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर स्टेशन मास्टर से पूछताछ की। रेणुकूट रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर विजय यादव रविवार की रात घर में ही थे वह अपने आवास में अकेले ही रहते है। इस दौरान रात्रि में लगभग 11 बजे किसी ने उनका दरवाजा खटखटाया जब उन्होंने दरवाजा खोला तो 6-7 अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। विजय यादव द्वारा दरवाजा खोलते ही बदमाश मुहं पर गमछा बांधकर जबरदस्ती घर में घुस आए और उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने न केवल विजय यादव को मारा-पीटा बल्कि चाकू से भी उन पर हमला किया, जिससे उनके बाएं हाथ में चोट आई। हालांकि, चोट गंभीर नहीं है। हमला करने के बाद बदमाश विजय यादव से लगभग 3500 रुपये लूट कर फरार हो गए। विजय यादव ने इस घटना की सूचना तुरंत थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है और पुलिस बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस घटना से रेलवे कॉलोनी में दहशत का माहौल है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आश्वासन दिया है कि दोषी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।