Sonbhadra News: भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, दो गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी पल पर दो बाइकों की आपसी टक्कर के बाद किसी अज्ञात वाहन की टायर के नीचे आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर तत्काल पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया वही एक गंभीर रूप से घायल को मौके से ही जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जबकि दूसरे घायल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जहां घण्टों इलाज के बाद चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर सुभाष ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना उस समय घटित हुई जब रॉबर्ट्सगंज से एक होंडा बाइक पर सवार तीन लोग गुरमुरा जा रहे थे अचानक सामने से आ रही पल्सर बाइक से टकरा गई।

टक्कर भयंकर होने के बाद बाइक सवार पुल पर ही गिर गए पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।