Chandauli News: आसनसोल में मिला तीन दिन से लापता नवोदय विद्यालय का छात्र, विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से गायब कक्षा 9 का 14 वर्षीय छात्र बाबू लाल चौरसिया आसनसोल में मिला। बच्चे को लेने के लिए बलुआ पुलिस के साथ परिजन आसनसोल पहुँचे। जहाँ कागजी कार्यवाही के बाद बच्चे को रेलवे चाइल्ड लाइन पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। किन्तु विद्यालय की सुरक्षा में चूक से कई सवालिया निशान छोड़ दिए हैं। बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली के मुहल्ला बड़ी बाजार के रहने वाले मोहनलाल चौरसिया के पुत्र बाबू लाल चौरसिया चहनियां क्षेत्र के बैराठ गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र है। वह 8 दिसम्बर की रात साढ़े 10 बजे से विद्यालय से गायब है। 9 दिसम्बर को प्रिंसिपल एस के मिश्रा द्वारा परिजनों को सूचना देने के बाद बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। तीन दिन इसी क्षेत्र में रहकर परिजनों ने खोजबीन की। इसके बाद बुधवार को पिता द्वारा बलुआ थाने में तहरीर दी।
किन्तु इसके पहले प्रिंसिपल के तहरीर पर दर्ज मुकदमा से लगातार बलुआ इंस्पेक्टर द्वारा सीसी फुटेज व आसपास ग्रामीणों से पूछताछ जारी रखी गई। बुधवार की शाम को लड़के की सूचना आसनसोल हावड़ा होने पर बलुआ थाना अंतर्गत मोहरगंज चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह के साथ लड़के के पिता, माता रात में ही रवाना हो गये। लड़के के पिता मोहनलाल चौरसिया ने फोन द्वारा बताया कि मेरे पुत्र का पैसा खत्म होने पर विद्यालय में अपने एक मित्र के यहाँ फोन करके जरूरत के लिए पैसे की मांग की थी। तभी पता चला कि वह हावड़ा में है। हावड़ा स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन पुलिस द्वारा उससे पूछताछ करने पर पता चला। पुलिस द्वारा लोकेशन के आधार पर हम लोग यहाँ पहुँचे हैं। किन्तु सवाल यह उठता है कि इतनी सुरक्षा के बाद भी बच्चा रात में निकल जा रहा है। यहाँ की सुरक्षा कितनी है, यह पता लग रहा है। यहाँ हॉस्टल में सैकड़ों बच्चे-बच्चियाँ पढ़ रहे हैं।