Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थिति में बाउली में उतराता मिला बालक का शव, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: उमेश कुमार सिंह, म्योरपुर।
सोनभद्र।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के धनखोर गांव में बुधवार को एक 8 वर्षीय बालक का शव बाउली में उतरता हुआ मिला। उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव को देखा और तेज तेज आवाज में चिल्लाने लगे आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उक्त शव को बाउली से बाहर निकाला तथा उक्त बालक की पहचान हेतु मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर बालक की पहचान लवकुश कुमार निवासी धनखोर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी। मृतक लवकुश उम्र 8 वर्ष के पिता रामचंद्र ने बताया कि लवकुश मंगलवार की रात्रि घर से शौच के लिए कह कर निकला था।

परंतु देर रात तक नहीं आया पूरा परिवार लवकुश को देर रात्रि तक खोजता रहा परंतु वह नहीं मिला। आज ग्रामीणों द्वारा बावली में उतरता हुआ बालक के शव की जानकारी दी गई। जिसके बाद हम सभी लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे जैसे उक्त बालक के शव को देख तो वह लव कुश का ही शव था। यह देख पूरा परिवार में मातम छा गया और सभी दहाड़े मारकर रोने लगे। उधर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।