Chandauli Video: एक दिन में दस फीट बढ़ गंगा का जलस्तर, तटवर्ती इलाको में दहशत, बाढ़ चौकिया नदारत.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है । एक रात में करीब दस फीट जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवो में दहशत व्याप्त हो गया है। कुछ दिनों तक गंगा का जलस्तर थमने व घटने के बाद थोड़ बहुत उतार चढ़ाव होता रहा। गंगा के दूसरे किनारे पर स्थित वाराणसी में पिछले 12 घंटे में गंगा का जलस्तर 20 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़ने के कारन दहशत हो गयी है। शुक्रवार दिन में थोड़ा थोड़ा व रात में जलस्तर एकाएक बढ़ गया है ।

रात में जलस्तर करीब दस फीट खड़ा पानी बढ़ा है । पानी घटकर दोनो महिला चेंजिंग रूम दिखने लगा था । शुक्रवार की रात में पुराना महिला चेंजिंग रूम पूर्ण रूप से डूब गया । नया चेंजिंग रूम भी आधा से ज्यादा डूब चुका है ।

अभी भी गंगा पानी का तेज गति से लगातार बढ़ रहा है । रात भर में एकाएक पानी बढ़ने से गंगा के तटवर्ती गाँव कांवर, महुअरिया, बिसुपुर, महुआरी, सराय, बलुआ, डेरवा, महुअर, हरधन जुड़ा, विजयी के पूरा, गणेश पूरा, टाण्डा, बड़गांवा, तीरगांवा, हसनपुर, नादी निधौरा आदि गांवो के ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी है।

वाराणसी केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार यदि इसी तरह से गंगा की रफ्तार बढ़ती रही तो अगले 12 घंटे में गंगा वाराणसी में खतरे के निशान को पार कर जाएगी। हालांकि गंगा के तेजी से बढ़ते जलस्तर के बाद भी बाढ़ चौकियों का अतापता नहीं है और कोई तयारी भी नजर नहीं आ रही है।