Chandauli News: डीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के आधिकारिक ईमेल पर डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की एक धमकी मिली थी।

सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ बम निरोधक दस्ता कलेक्ट्रेट पहुंचा और डीएम के कक्ष सहित पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की गहन तलाशी ली। धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से आया था। हालांकि काफी तलाश करने के बाद भी कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ नहीं मिला, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फंदे ने बताया कि एक व्यक्ति, जिसका नाम गोपाल स्वामी था, ने एक ईमेल किया। उन्होंने ईमेल में वार्निंग देकर बताया कि आज जनपद चंदौली के कलेक्ट्रेट में कोई बम विस्फोट हो सकता है। ईमेल में जो कारण बताया था वह तमिलनाडु से जुड़ा है और उस व्यक्ति ने जो एड्रेस दिया था वह भी तमिलनाडु का था।

जो इश्यू था वह भी तमिलनाडु का कोई राजनीतिक इश्यू था। लेकिन फिर भी एहतियात रखते हुए हम लोगों ने कप्तान साहब की मदद से पूरे कलेक्ट्रेट को चेक कराया। यहां पर बम निरोधक दस्ता टीम आई और उन्होंने चेकिंग की। यहां पर कुछ पाया भी नहीं गया।

जो ईमेल में जो कंटेंट थे, उनको पढ़ने से बात हल्की लग रही थी, लेकिन फिर भी जैसे मैंने कहा कि हम लोगों ने सतर्कता बढ़ाते हुए समय से चेकिंग कर ली है। कहीं पर किसी प्रकार की कोई चीज पाई नहीं गई है।