Chandauli News: वाराणसी सप्लाई के लिए जा रहे दो तस्करों से पुलिस ने बरामद किया 14 किलो गांजा.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। वाराणसी में गांजे की सप्लाई करने जा रहे दो तस्करों को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान टेंगरा मोड़ के पास गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 14 किलो ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को इस अभियान में मुगलसराय कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मुगलसराय की पुलिस टीम ग्राम मिल्कीपुर व ताहिरपुर रोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान टेंगरा मोड़ पुल से करीब 400 मीटर पहले दो व्यक्तियों को पैदल संदिग्ध हाल में जाते हुए देखा गया। शक होने पर दोनों से पूछताछ की गई और उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो दोनों लोगों के बैग में 7-7 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों में दोनों ने अपना नाम सोनू शर्मा पुत्र दीनानाथ शर्मा निवासी ग्राम फिरोसापुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर उम्र 23 वर्ष और सद्दाम हुसैन पुत्र असलम हुसैन निवासी ग्राम इकरा कूडवा थाना सादात गाजीपुर उम्र 24 वर्ष बताया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये लोग गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे। गांजे को बनारस में भांग की दुकानों पर बेचते हैं। मिलने वाले रुपयों को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।