उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़वायरल न्यूज़वाराणसी

Chandauli Video: जंगली जानवर के आतंक से दहशत में ग्रामीण, सियार और भेड़िये की बात को लेकर ग्रामीणों और डीएफओ में तीखी बहस, गांव में वनकर्मी तैनात.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क। 

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में बीती रात भेड़िया जैसा दिखने वाले एक जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया था। जिससे आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गये । इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया ।

जबकि गांव में पहुंचे डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने सियार होने की पुष्टि की । वही भेड़िया होने के सम्बंध में अफवाह बताया । हालांकि सियार और भेड़िये की बात को लेकर डीएफओ और ग्रामीणों में काफी बहस हुई। ग्रामीणों में डीएफओ के व्यवहार से काफी आक्रोश भी दिखा।

जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में रविवार की रात को भेड़िये जैसा दिखने वाले जंगली जानवर के हमले से शारदा पाठक, कल्लू गोड़, अनीश पाण्डेय, निखिल पाण्डेय सहित सात लोग और दो बकरी घायल हो गये थे । घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर चौकस हो गये ।

वही घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया । सूचना पाकर थानाध्यक्ष बलुआ अशोक कुमार मिश्र मय फोर्स पहुंच गए और ग्रामीणो संग काफी खोजबीन की। जंगली जानवर का कही पता नही चल पाया । घायलों सहित कुछ ग्रामीण भेड़िया के आकार का जानवर बता रहे है तो घायल हुए लोग भेड़िया बता रहे है ।

जंगली जानवर के हमले से घायल शारदा पाठक ने बताया कि मैं लछु ब्रम्ह बाबा मंदिर से आरती कर के आ रहा था । गांव में जब आया घर से 200 मीटर पीछे एकाएक एक बड़ा जानवर आया और पीछे से हमला कर दिया और पैर से खून का रिसाव ज्यादा होने लगा । प्राइवेट हॉस्पिटल से उपचार कराने के बाद घर वापस आ रहा था और फिर उसी जानवर ने मुझ पर हमला करना चाहा।

लेकिन ग्रामीण मौजूद थे जिससे वह हमला नही कर पाया और भाग गया । उन्होने बताया की सियार से बड़ा जानवर था और उसका लम्बा मुँह था और कान भी बड़े बड़े थे।  सियार का इस तरह का हुलिया नहीं हुआ। शारदा पाठक का दावा था कि वह भेड़िया ही था। फिर वहां से भागकर जंगली जानवर ने बकरियों पर जाकर हमला कर दिया । वही जंगली जानवर द्वारा गांव के 7 लोगों को काटने की बात कही ।

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । जानकारी होने के बाद बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा मय फोर्स मौके पर आए थे । साथ ही डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर आई थी । गांव में भय का माहौल व्याप्त है । पूरी रात लोग घरों में कैद रहे ।  वही घटना की जानकारी के बाद सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे लक्षमणगढ़ गांव में पहुंचे डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने घायलों से बात की और सियार होने का दावा किया।

जिस पर घायल और चस्मदीदो ने भेड़िये जैसे जानवर का दावा किया। इस बात डीएफओ साहब और ग्रामीणों में जमकर नोकझोक हुई और डीएफओ साहब के व्यवहार से ग्रामीण खासा नाराज हुए। ग्रामीणों ने डीएफओ साहब को जंगली जानवरो के पैरो के निशान भी दिखाए। इस बीच मीडिया से डीएफओ साहब ने बताया कि बीती रात करीब 08:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में कुछ लोगों को किसी जंगली जीव ने घायल कर दिया है ।

सूचना पाकर फॉरेस्ट और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पाया गया कि कुछ लोग अपने घर के बाहर बैठे हुए थे । अचानक दो तीन सियार लड़ते हुए आए और उसमें से एक सियार तीन चार लोगों को पैर में काट लिया है और एक बकरी को भी काट लिया है ।  लोगों से सचेत रहने और घर के आसपास चौकस रहने की अपील की ।

फारेस्ट और पुलिस की टीम लगातार निगरानी में लगी हुई है। गांव में कैमरे लगाए जा रहे है। भेड़िया का सम्बंध में जो अफवाह फैलाया जा रहा है वह गलत है । इस क्षेत्र में कही कोई भेड़िया नही है । वैसे ग्रामीणों के सुरक्षा के लिए यहां टीम तैनात कर दी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!