Sonbhadra News: ग्रामीणों को नशा मुक्ति की दिलायी गई शपथ, एसपी के निर्देशन में कोतवाल ने ग्रामीणों को किया जागरूक.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
सदर कोतवाली क्षेत्र के खटौली गांव में रविवार के दिन ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में कोतवाल सतेन्द्र राय ने ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उन्हें नशा के सेवन से उत्पन्न गंभीर बीमारियों सहित अन्य हानियों से अवगत कराया। उन्होंने ग्रामवासियों से नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। कोतवाल ने कहा कि नशीला पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नशा के सेवन से व्यक्ति के तन व मन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। नशे की लत से होने वाली शारीरिक दुर्बरता में विभिन्न घातक बीमारियों के पांव पसारने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाती है। कोतवाल सतेंद्र राय ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में किसी के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही हो तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दे, जिससे उक्त तस्कर को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जा सके। कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। किसी भी दशा में क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सूचना मिलते ही संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसएसआई संजय सिंह, आरके शर्मा, रमेश, सत्य प्रकाश यादव, नंदलाल व अन्य लोग मौजूद रहे।