Sonbhadra News: गौ मांस के साथ दो युवक दबोचे गए, हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट रेलवे स्टेशन के पास स्थानीय लोगों ने गौ मांस के साथ दो युवक को धर दबोचा। आरोपी के पास बोरी में बछड़े का अवशेष मिलने से स्थानीय लोगों का पारा और भी बढ़ गया। लोगों के घण्टों पूछताछ के बाद भी दोनों आरोपी सीधा जवाब देने से बचता रहा।

इस संबंध में समाज सेवी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 3:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के समीप दो युवक बछड़े का मांस बेच रहे हैं, सूचना पर जब वहां पहुंचे तो दो युवक बोरिया में भरकर बछड़े का मांस बेच रहे थे। मांस बेच रहे युवक ने बताया कि उन्होंने बछड़े को सुबह हिंडालको पेट्रोल पंप के पास घायल अवस्था में पाया था और वहां से लाकर उसे काट कर बेच रहे थे। समाजसेवी विजय प्रताप सिंह ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस आरोपियों को पकड़ कर थाने ले गई।

वही गोवंश के काटने की सूचना पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग थाने पर पहुंचे और आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद के विजय सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि गोवंश काटने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों की पहुंचने पर सीओ पिपरी अमित कुमार भी थाने पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पूरे मामले पर एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में पिपरी थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बोरे में गौ मांस लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची और दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के पास एक बोरा बरामद हुआ है। जिसमें गौ मांस और अवशेष प्राप्त हुए हैं। हिरासत में लिए गए व्यक्ति वीर साह कुरैशी उर्फ मोनू आकाश साहनी उर्फ बिट्टू निवासी रेणुकूट है। इनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।