Chandauli News: डीडीयू स्टेशन से होकर चलने वाली आठ ट्रेनों बदले मार्ग से चलेंगी.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जबलपुर रेल मंडल के कटनी सिंगरौली रेलखंड पर नई रेल लाइन बिछाने के लिए गोंदवाली स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण डीडीयू स्टेशन से होकर चलने वाली आठ ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि एनआई आई कार्य के कारण आठ ट्रेनें कटनी, मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, सोननगर, गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जाएंगी। डाउन में मदार कोलकाता एक्सप्रेस 21 और 28 जबकि अप में यह ट्रेन 24 अक्टूबर को दूसरे मार्ग से जाएगी। इसी तरह संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 18 और एवं 25 अक्टूबर जबकि डाउन में 20 और 27 अक्टूबर को, डाउन हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस 21 और 28 अक्टूबर जबकि अप में 23 अक्टूबर को बदले मार्ग से चलेगी। वहीं अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अप में 23 जबकि डाउन दिशा में 19 और 26 अक्टूबर को दूसरे रास्ते से जाएगी।