Chandauli News: शिकायत का निस्तारण करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया तहसील में तैनात लेखपाल को शिकायत के निस्तारण हेतु गांव में जाना महंगा गया। गांव के लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर लेखपाल को घायल कर दिया। जान बचाकर भागे लेखपाल ने चकिया कोतवाली में प्राथमिक दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार चकिया तहसील में तैनात लेखपाल होरी लाल एक शिकायत के निस्तारण हेतु अपने हल्का लठिया कला गांव में गुरुवार की पहुंचे। वहां पहले से मौजूद कुछ दबंग लोगों ने किसी बात को लेकर पहले लेखपाल के साथ जातिसूचक सूचक शब्द का प्रयोग किया। इससे भी मन नहीं भरा तो गाली-गलौच देते हुए लाठी-डंडे से हल्का लेखपाल होरी लाल को मारपीट कर घायल कर दिया।

स्थानीय लोगों के बीच बचाव करने पर अपनी जान बचाकर भागे लेखपाल ने लिखित सूचना चकिया तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला को दी। उनके आदेश पर दर्जनों लेखपाल चकिया कोतवाली पर पहुंचे। काफी जद्दोजहद करने के बाद तीन लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार सहित दर्जनों लेखपाल लोकेश पांडे, हरमेश, रजनीकांत, गुलाब गोड आदि लोग मौजूद रहे।