Sonbhadra News: ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट स्थित शिवा पार्क में रेलवे लाइन पर शुक्रवार की देर रात एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे ने बताया कि शुक्रवार की देर रात सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है। वहां जब पुलिस पहुंची तो आसपास के लोगों द्वारा शिनाख्त कराने पर पता चला कि मृतक श्याम बिहारी मिश्रा (45) पुत्र रामगिरी मिश्रा निवासी शाहपुर बक्सर का रहने वाला है। वह अपने बड़े भाई नागेंद्र मिश्रा के यहां 10-15 दिन पूर्व आया था। मृतक के बड़े भाई नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक अविवाहित था, वह बक्सर स्थित गांव में ही रहता था कुछ दिनों पूर्व घूमने आया था। उनका कहना है कि वह रात में शौच के लिए निकला था इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई होगी। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।