Sonbhadra News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत, फलदार और छायादार पौधों का पौधरोपण.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत बिल्ली मारकुंडी के पट्टा धारक श्री महादेव इंटरप्राइजेज द्वारा फलदार और छायादार पौधों का पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फर्म के चेयरमैन वीरेन्द्र पाठक रहे। शनिवार को श्री महादेव इंटरप्राइजेज के खदान में पौधरोपण के दौरान मुख्य अतिथि वीरेंद्र पाठक ने बताया कि धरा पर प्रत्येक मनुष्य का कर्ज है एक पेड़ लगाना, प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर आप पेड़ लगाकर अपनी धरा का कर्ज उतार रहे हैं।

पेड़ों के न होने से वातावरण असंतुलित होता जा रहा है। महादेव इंटरप्राइजेज द्वारा 3000 पौधों का पौधरोपण करके उन्हें सुरक्षित बचाने का लक्ष्य लिया गया जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान अरुण यादव, अजय यादव, अजय ओझा, बहादुर केसरी, रमेश यादव, जावेद फारुकी, नीरज भाटिया, अखिलेश यादव, शैलेंद्र कुमार, विपिन कश्यप समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।