Chandauli News: सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में बलुआ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को शुक्रवार रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं पर की गई आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गोविन्द जाटव पुत्र प्रेमशंकर प्रसाद, निवासी ग्राम सरौली, थाना बलुआ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां की जा रही थीं, जिससे स्थानीय जनमानस में व्यापक नाराजगी थी।

प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर सरौली गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से आपत्तिजनक सामग्री से संबंधित डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए हैं, जो मामले की पुष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 353(2) बीएनएस एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ-साथ निरीक्षक अपराध सलिल स्वरूप आदर्श, उपनिरीक्षक अमरनाथ साहनी और हेड कांस्टेबल राजेश यादव शामिल रहे।