Chandauli News: कोलकाता में डाक्टर की मौत पर व्यापारियों ने निकाला कैंडिल मार्च, दी श्रद्धांजलि.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। कोलकाता में महिला डाक्टर की दर्दनाक मौत से पुरे देश में भारी आक्रोश है। रविवार की देर रात सकलडीहा व्यापार मंडल की ओर से कैंडिल मार्च निकालकर महिला डाक्टर को श्रद्धांजली दी गयी। इस दौरान निजी हास्पीटल के डाक्टर और स्टॉप नर्स भी मौजूद रही।

व्यापारियों ने महिला डाक्टर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग उठाते हुए पूरे कस्बा में कैंडिल मार्च निकाला। वक्ताओं ने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिये अलग से कानून बनाने की जरूरत है। महिलाओं की सुरक्षा केन्द्र और प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने कहा कि जिस तरह से महिला डाक्टर की हुई हत्या ऐसे लोगों को सीधे फांसी की सजा होनी चाहिये। वही वरिष्ठ डाक्टर अश्वनि कुमार ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और महिला सुरक्षा कानून लागू करने की मांग किया। इस दौरान भाकपा माले, व्यापारी सहित डाक्टर और स्टार्फ नर्स की टीम पूरे कस्बा में कैंडिल मार्च निकालते हुए अंत में श्रद्धांजली दिया।

इस मौके पर संरक्षक आनंद पांडेय, भाकपा माले नेता रमेश राय, आशीष जायसवाल, रामअशीष राय, राधेश्याम जायसवाल, रौशन अली, बरकत अली, अनिल सेठ, विनोद, राजेश गुप्ता, प्यारे मोहन दूबे, रत्नेश डब्लू, मेहताब अली सहित अन्य दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।