Chandauli News: आरपीएफ अभियान चलाकर रेलवे कालोनी में घूम रहे आधा दर्जन छुट्टा पशुओं को भेजा गौशाला.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। रेलवे कॉलोनियों में छुट्टा घूम रहे पशुओं के खिलाफ आरपीएफ ने गोरक्षा वाहिनी के साथ मिलकर अभियान चलाया। पीडीडीयू नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से पूरे इलाके में भ्रमण कर छुट्टा छह गोवंश को बरामद किया। पशुओं को अलीनगर स्थित गोशाला में भेजा गया। गोपालकों को चेतावनी दी कि छूट्टा पशुओं को छोड़ने वाले गोपालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे कॉलोनियों के आस पास बड़ी संख्या में लोग गाय भैंस का पालन करते हैं। अक्सर वे गाय को चरने के लिए रेलवे कॉलोनी में छोड़ देते हैं। छुट्टा पशु लोको कॉलोनी, आरपीएफ बैरक, लोको मंडलीय अस्पताल, रनिंग रूम सहित अन्य प्रतिष्ठानों में घुस जाते हैं। छुट्टा पशुओं के घूमने से कार्य प्रभावित होता है। वहीं रेल परिसर में गंदगी होती है। यही नहीं, पशुओं के जीवन पर भी खतरा होता है।

इसको देखते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने नगर पालिका के अधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद सोमवार को गोरक्षा वाहिनी के सदस्यों के साथ मिलकर पालिका अधिकारियों के साथ अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़ा। अभियान के दौरान गोरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी प्रिंस जायसवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी आदि रहे।