Sonbhadra News: ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल पर लगाया मिलीभगत का आरोप, समाधान दिवस में शिकायती पत्र सौंपा.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
चतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरी कला में स्थित आर.आर.सी. सेंटर, सरकारी उचित दर राशन की दुकान, जन सुविधा केंद्र और होलिका दहन स्थल के परिसर पर कुछ दबंग लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, कब्जेदारों द्वारा वहां गाय-भैंस बांध दी गई हैं, जिससे क्षेत्र में भारी गंदगी और दुर्गंध फैल रही है।

इससे न केवल राशन लेने आने वाले लाभार्थियों को परेशानी हो रही है, बल्कि राशन वितरण में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्राम प्रधान विजय कुमार ने इस अवैध कब्जे के खिलाफ एक बार फिर तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि उक्त सार्वजनिक स्थलों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि विपक्षी पक्ष ने क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से इन सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा कर लिया है।

उनके अनुसार, उन्होंने कई बार लेखपाल को इस विषय में सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेखपाल द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराना आवश्यक नहीं समझा गया। विजय कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।