Sonbhadra News: पिपरी पुलिस ने कंटेनर से बरामद किया 240 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 240 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब पंजाब से झारखंड बॉर्डर होते हुए बिहार भेजी जा रही थी। यह बरामदगी मुर्धवा-म्योरपुर मार्ग पर मुर्धवा से कुछ दुरी पर की गई। पुलिस की माने तो मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस रविवार की सुबह लगभग 5:30 बजे जब मुर्धवा की ओर से आने वाले वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस दौरान जब एक कंटेनर को रोका गया और पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो शुरुआत में वह खाली लग रहा था, लेकिन गहराई से जांच करने पर कंटेनर में पीछे लोहे की मोटी चादर के पीछे गुप्त तहखाना मिला। जिसके बाद गैस कटर से चादर काटने पर उसके अंदर भारी मात्रा में शराब की पेटियां मिलीं।

बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू, इम्पीरियल ब्लैक, मैकडॉवेल्स नं. 01 डीलक्स और ओरिजिनल व्हिस्की शामिल है। पुलिस ने बताया मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रामदयाल पुत्र सदराम, निवासी गंगाला थाना चौहटन, जिला बाड़मेर,राजस्थान और राजू राम पुत्र वर्सिंगा राम, निवासी विश्नोइयों की तला, थाना रामसर, जिला बाड़मेर राजस्थान शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह शराब पंजाब में वैध रूप से बिकने वाली है, लेकिन पैसों की लालच में इसे बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। कंटेनर से 50 हजार नकद, दो मोबाइल फोन और एक कंटेनर जब्त किया गया है। वाहन स्वामी की पहचान कांति भाई पुत्र उदेसीन जाला, निवासी नावा विराटवाडा, मोतीजेर, जिला खेड़ा (गुजरात) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि दो गिरफ्तार तस्करों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।