Sonbhadra News: चालिस फीट ऊंची पानी के टंकी में गिरा था युवक, ग्रामीणों ने युवक को बचाने के लिए पीआरबी की सराहना की.

Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
हर घर नल योजना के तहत कोन के मोहिउद्दीनपुर में लगभग चालीस फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़कर एक युवक को मोबाइल से वीडियो बनाना महंगा पढ़ गया। टंकी पर चढ़ते ही युवक को टंकी में लगे मधुमक्खी (भौंरा) ने घेर लिया। जिससे बचने के लिए युवक ने टंकी में कूद गया। आस-पड़ोस के लोगों ने देखकर तत्काल 112 पीआरबी को सूचना दिया। समय रहते 7707 पीआरबी मौके पर पहुंचकर युवक को निकालने का प्रयास करने लगा।

लेकिन टंकी में मधुमक्खी (भौंरा) का प्रकोप ज्यादा होने के कारण ग्रामीणों के सहयोग से टंकी के नीचे धुआं करके किसी प्रकार युवक को बाहर निकाल कर कोन सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। युवक की पहचान कौशल 16 वर्ष पुत्र स्व हरिनारायण निवासी खेतकटवा थाना कोन के रूप में हुआ। फिलहाल स्थिति ख़तरे से बहार बताया जा रहा है।

ग्रामीणों ने पीआरबी की सराहना की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि कौशल का इलाज चल रहा है परिजनों को बुलाकर सुपूर्द कर दिया गया है। युवक आंशिक रुप से मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है।