Chandauli News: डीएपी खाद से भरी ट्रक सड़क किनारे पलटी, चालक घायल.

Story By: लकी केशरी, नौगढ़ तहसील.
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगांवा कोऑपरेटिव के पास डीएपी खाद से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक वाराणसी के शिवपुर से डीएपी खाद लेकर आ रहा था। हादसे का कारण ट्रक चालक का नशे में होना बताया जा रहा है। चालक की पहचान श्यामसुंदर (35) के रूप में हुई है, जो चंदौली का निवासी है। हादसे में चालक को चोटें आईं, जबकि खलासी बाल-बाल बच गया।

घायल चालक को तत्काल सीएससी नौगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं, नौगढ़ पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। खाद से भरी ट्रक के पलटने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।